समाचारपत्र अशाही शीम्बुन ने इशी के हवाले से बताया, "यह अत्यंत दुखद है कि हम काम के बोझ से दबे नए कर्मचारी को नहीं बचा पाए। इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए मैं जनवरी में बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा।"
हालांकि, कंपनी अपनी आधिकारिक समाचार विज्ञप्ति में पुष्टि की कि इशी के पद पर नई नियुक्ति जनवरी की बोर्ड बैठक में की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: