मुंबई, 29 दिसम्बर (आईएएनएस)| अपने पिता और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना को उनकी 74वीं जयंती पर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने लिखित रूप से भावनात्मक श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री ने बताया कि वह किस प्रकार खुद में पिता की छवि को पाती हैं।
ट्विंकल ने अपने और अपने पिता की एक फोटो ट्विटर पर गुरुवार को साझा की।इस फोटो को साझा करने के साथ ट्विंकल ने लिखा है कि वह खुद में, अपनी बहन में और अपने बेटे में भी पिता को देखती व महसूस करती हैं।फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर कहा, "सुपरस्टारडम की परिभाषा लिखने वाले और मेरे पसंदीदा अभिनेता राजेश को उनकी 74वीं जयंती पर याद कर रहा हूं।"राजेश खन्ना का निधन 2012 में 69 साल की उम्र में कैंसर के कारण हुआ था। वह भारतीय फिल्म जगत के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी हैं। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।दिवंगत अभिनेता को 2013 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।राजेश को 'द ट्रेन', 'कटी पतंग', 'आनंद', 'हाथी मेरे साथी', 'नमक हराम', 'बावर्ची' और 'अमर प्रेम' जैसी फिल्मों में निभाए किरदार के लिए जाना जाता है।--आईएएनएस
|
Comments: