मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| फिल्म 'रईस' के गाने 'लैला.." ने धूम मचाई हुई है। अस्सी के दशक के इस गाने को फिल्म 'रईस' में नए कलेवर में पेश किया गया है। एक ओर जहां 80 के दशक के पुराने गाने में जीनत अमान ने अपनी शोख अदाओं से सभी को थिरकाया था तो वहीं 'रईस' में सनी लियोन पर फिल्माए गए इस गाने का नया वर्जन 'लैला मैं लैला' हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है।
गाने की रिलीज के बाद से ही भारी तादाद में दर्शकों ने देखा है। साथ ही यह गाना लोगों के दिल और दिमाग में ऐसा छाया कि कम समय में इस गाने को जबरदस्त हिट्स मिले हैं। यह गाना देश का पार्टी सांग बन गया है।राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रईस' 25 जनवरी को रिलीज को होने वाली है।--आईएएनएस
|
Comments: