मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रतिबंधित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के निर्माताओं द्वारा दायर की गई अपील पर दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मांगी गई प्रतिक्रिया के बाद बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने इस फिल्म को प्रमाणपत्र देने की जिम्मेदारी से किनारा कर लिया है।
इस अपील में चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म की सार्वजनिक स्क्रीनिंग के प्रमाणपत्र पर रोक लगाने के फैसले को चुनौती दी गई।'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म तीर्थ शहर वाराणसी के व्यावसायीकरण पर आधारित है।इस मुद्दे पर निहलानी ने कहा, "जांच समिति और पुनरीक्षण समिति दोनों ने फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद फिल्म ने फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण की शरण ली। मैं इस मामले में चल रही गतिविधियों से अनजान हूं। जहां तक सीबीएफसी की बात है, जिस फिल्म की आप बात कर रहे हैं, वह हमारे हाथ में नहीं है।"फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' पिछले साल लीक हो गई थी। इस फिल्म में सनी और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर के संवादों ने सभी को चौंका दिया था।--आईएएनएस
|
Comments: