पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए रेल दुर्घटना के बाद बुधवार को एक और बड़ा रेल हादसा हो गया। कानपुर में रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदल एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इससे रेल मंत्रालय में एक बार फिर खलबली मच गई है।
दुर्घटना ग्रस्त हुई अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें अब तक 14 लोगों के घायल होने की खबर है। इसकी जानकारी देते हुए रेलवे के एक वरष्ठि अधिकारी ने बताया कि अजमेर-सियालदल एक्सप्रेस सुबह 5ः30 बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
इस हादसे के बाद से ही दिल्ली-हावड़ा रूट पर रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे के बाद से ही रेलवे के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। बचावकर्मियों को घटनास्थल की तरफ रवाना कर दिया गया है।
उप्र के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घायलों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कानपुर में पोखरावां के पास पटना-इंदौरा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में करीब 142 लोगों की मरने की पुष्टि हुई थी।
स्रोत--आईएएनएस
|
Comments: