मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु का कहना है कि फिल्म 'बेवॉच' के ट्रेलर में उनकी बेटी का होना एक विपणन रणनीति (मार्केटिंग स्ट्रेटजी) का हिस्सा है, क्योंकि निर्माता इसे बेहतर बनाना चाहते हैं। हॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर की प्रियंका एक दृश्य में दिखाई दीं। इसमें ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
प्रियंका की उपस्थिति को सही ठहराते हुए मधु ने आईएएनएस से कहा, "यह उनकी रणनीति है। वह फिल्म के सर्वश्रेष्ठ हिस्से को बाहर रखना नहीं चाहते थे और प्रियंका फिल्म का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा हैं। ट्रेलर के जरिए यह प्रचार की योजना है। प्रियंका मुख्य खलनायिका हैं और यह शानदार भूमिका है।"फिल्म में प्रियंका नकारात्मक भूमिका में हैं।उनकी मां ने बताया कि प्रियंका की नकारात्मक भूमिका की खबर से वह परेशान नहीं थीं। उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह रही कि वह कुछ गलत नहीं कर सकती, लेकिन वह कुछ बेकार नहीं करेगी, मैं इसकी गारंटी ले सकती हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: