नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे के बीच बुधवार को 52 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि 10 के समय में फेरबदल किया गया है। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 24 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही है, जबकि सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 23 घंटे और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से चल रही हैं।
अधिकारी ने साथ ही बताया कि 10 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुताबिक, कोहरे की वजह से बुधवार को उड़ानें मामूली रूप से प्रभावित हुई हैं जबकि किसी भी उड़ान को रोका नहीं गया है।--आईएएनएस
|
Comments: