चेन्नई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलुगू हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'इंटलो देय्यम नाकेम भायम' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता अल्लारी नरेश का मानना है कि पिता बनने के बाद व्यक्ति पूरी तरह बदल जाता है और वह अधिक जिम्मेदार बनता है। विरुपा कंटेमनी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके नरेश के घर इस साल सिंतबर में बेटी का जन्म हुआ है।
नरेश ने आईएएनएस से कहा, "शादी से ज्यादा जब आप पिता बनते हैं तो अधिक जिम्मेदार बनते हैं। मैं पिता बनने का आनंद ले रहा हूं, इससे मैं अधिक जिम्मेदार बना हूं।"जी. नागेस्वरा रेड्डी द्वारा निर्देशित 'इंटलो देय्यम नाकेम भायम' शुक्रवार को रिलीज होगी और निर्देशक के साथ यह नरेश का तीसरी फिल्म है।फिल्म के बारे में नरेश ने कहा, "मेरी आखिरी दो फिल्में अधिक सफल हुई थीं और 2014 के बाद हमने दोबारा साथ होने की योजना बनाई और आखिरकार हम साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए सहमति देने में मुझे सिर्फ एक मिनट का समय लगा।"--आईएएनएस
|
Comments: