नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को मीडिया की रिपोर्ट को 'पूरी तरह से झूठा और गलत' बताया, जिसमें कहा गया था कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक दिन पहले स्पाइसजेट का विमान गलत भाग में प्रवेश कर गया था।
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर मंगलवार को इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान टैक्सीवे पर आमने सामने आ गए थे। इससे दुर्घटना हो सकती थी।स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि स्पाइसजेट की एसजी123 उड़ान दिल्ली से हैदराबाद मार्ग पर बीते मंगलवार को गलत भाग में प्रवेश कर गई, लेकिन उड़ान ने कभी भी किसी बिंदु पर गलत भाग में प्रवेश नहीं किया, वह पूरे समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के निर्देशों का पालन करता रहा।"उन्होंने कहा, "एटीसी सूत्रों के हवाले दी गई रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और झूठी है।"प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में स्पाइसजेट विमान किसी भी गलत भाग में प्रवेश नहीं किया और उस समय वह टैक्सीवे पर था जब विमान के चालक ने दूसरे विमान को आता देख एटीसी को सर्तक किया।इस बीच भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई)--जो आईजीआई हवाईअड्डे पर संचार और वायु यातायात प्रबंधन, निगरानी और संचालन की सेवाएं प्रदान करता है--घटना के बाद एक सतह प्रबंधन नियंत्रक को हटा दिया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: