भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पटवा के पाथिर्व शरीर पर श्रद्घासुमन अर्पित किए। पटवा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे और उन्होंने सीधे भाजपा दफ्तर पहुंचकर पटवा को श्रद्घांजलि दी।बुधवार सुबह हृदयाघात के कारण पटवा की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।पटवा के निधन पर राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके चलते तीन दिनों तक सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और सरकारी स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। साथ ही अन्य सरकारी कार्यक्रमों में स्वागत-सत्कार भी नहीं होगा।पटवा का जन्म 11 नवंबर 1924 को हुआ था। वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इसके अलावा, वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे।--आईएएनएस
|
Comments: