कुनमिंग, 28 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में दुनिया की सबसे लंबी हाई-स्पीड ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है जो देश के विकसित पूर्वी तट को कम विकसित दक्षिण-पश्चिमी तट से जोड़ती है।
चीन रेलवे निगम के अनुसार, 2,252 किलोमीटर लंबी शंघाई-कुनमिंग लाइन झेजियांग, जिआंगशी, हुनान, गुइझोऊ और युन्नान से होकर गुजरती है जिससे शंघाई से कुनमिंग की यात्रा में 34 घंटे की बजाय अब 11 घंटा लगेगा।ट्रेन के चालक वांग जिंदा ने बताया कि ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटा है।यह लाइन चीन के पूर्व-पश्चिम तट को जोड़ने वाली हाई-स्पीड रेलवे की सबसे लंबी लाइन भी है। इससे पहले साल 2012 में उत्तर-दक्षिण को जोड़ने वाली 2,298 किलोमीटर लंबी बीजिंग-गुआंगझू लाइन का संचालन शुरू हुआ था।--आईएएनएस
|
Comments: