दुबई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| दुबई के एक शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत एक भारतीय शिक्षक अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। वे काफी समय से काम पर नहीं जा रहे थे। 'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि एंटोनी बेंजामिन जयपुर के रहने वाले थे। उन्होंने दुबई के अल करमा जिले में अपने अपार्टमेंट में 14 दिसंबर को आत्महत्या कर ली।
बेंजामिन के दोस्त और सहकर्मियों को इसकी जानकारी 15 दिसम्बर को हुई, जब वह काम पर नहीं आए।पुलिस अधिकारियों ने उनकी आत्महत्या के तरीके या इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बेंजामिन का दरवाजा अंदर से बंद था।दुबई के शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संस्थान 'वन अटेंप्ट' में एंथोनी के सहयोगी ने कहा, "वह हमारे संस्थान में बीते सप्ताहांत तक सामान्य तरीके से काम कर रहे थे और उन्होंने अगले सोमवार तक की छुट्टी के लिए आवेदन किया था।"एक दूसरे साथी ने कहा, "वह यहां चार साल से एक संकाय सदस्य के तौर पर थे। उनमें किसी तरह के अवसाद के लक्षण नहीं थे।"संस्थान के एक प्रतिनिधि ने कहा कि वे दुबई पुलिस के साथ शव को भारत भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: