मॉस्को, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के साइबेरिया में जहरीली शराब पीने से 74 लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों ने इस महीने की शुरुआत में जहरीली शराब पी थी जिसमें मैथनॉल मिला हुआ था।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता तातयाना शकुरस्काया ने बताया, "शवों की जांच की जा रही है। इनकी मौत मैथनॉल से हुई है।"गौरतलब है कि 17 दिसंबर को कुल 120 लोगों ने जहरीली शराब पी थी जिसके दो दिन बाद 48 लोगों की मौत हो गई थी। 11 लोग अभी भी अस्पताल में है।जांचकर्ताओं ने जहरीली शराब बनाने वालों, इसका भंडारण करने वालों और बेचने वालों पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: