न्यूयार्क, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय मूल के एक कारोबारी को ठेका हासिल करने के लिए मेक्सिको के अधिकारियों को रिश्वत देने का दोषी पाया गया है। असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल लेसली काल्डवेल ने यह जानकारी दी है। काल्डवेल ने मंगलवार को कहा कि विमान रखरखाव कंपनी के मालिक कामता रामनराएन को मेक्सिको के अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर 20 लाख डॉलर देने का दोषी पाया गया।
रामनराएन को मैकएलेन में संघीय न्यायाधीश रिकाडरे एच. हिनोजोसा की अदालत में पेश किया गया था। टेक्सास के ब्राउंसविले के रहने वाले रामनराएन ने अदालत में कबूल किया कि उन्होंने 'फॉरन करप्ट प्रेक्टिस एक्ट' के उल्लंघन के लिए साजिश रची। इस अधिनियम के तहत विदेशी अधिकारियों को रिश्वत देना अमेरिका में दंडनीय अपराध है।मामले में रामनराएन समेत छह लोगों को दोषी करार दिया गया है। इनमें मेक्सिको के दो सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं।'इंटरनल रेवेन्यू सर्विस' की अपराधिक जांच के विशेष प्रभारी रिक गोस ने कहा, "इस योजना में शामिल लोगों ने विमानन ठेकों के एवज में विदेशी अधिकारियों को रिश्वत में लाखों डॉलर दिए, जिसके कारण वैध व्यवसायों को काफी नुकसान हुआ।"अभियोजकों ने कहा कि रामनराएन ने स्वीकार किया कि उसने कई विदेशी अधिकारियों को रिश्वत दी थी। उसकी कोशिश ब्राउंसविले स्थित अपनी कंपनी के लिए मेक्सिको सरकार की स्वामित्व वाली कंपनियों और एक निजी विश्वविद्यालय से विमानों के पुर्जो और सेवाओं के ठेके लेने की थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: