हैदराबाद, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताते हुए चार अज्ञात लोगों ने यहां बुधवार को 45 किलोग्राम सोना लूट लिया। शहर की पुलिस ने यह जानकारी दी। हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित कंपनी के रामाचंद्रपुरम कार्यालय के कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाते हुए लुटेरे लगभग 12 करोड़ के जेवर लूटकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह चार लोग मुथुट फाइनेंस के कार्यालय पहुंचे और खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए रिकॉर्ड और लॉकर में पड़े सोने की जांच करना चाहा।जब कर्मचारियों ने कहा कि बिना शीर्ष अधिकारी की अनुमति के वह लॉकर नहीं दिखा सकते, तब उन अज्ञात लोगों ने कर्मचारियों को सीबीआई अधिकारियों का आदेश न मानने को लेकर कार्रवाई की धमकी दी।इसके बाद जब लॉकरों को खोला गया, तो चारों लोगों ने सोने के जेवरों को अपने थैलों में भरना शुरू कर दिया। जब कर्मचारियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल ली और धमकाते हुए उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया।लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी ले गए। भागने के लिए उन्होंने कार का इस्तेमाल किया।पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।साइबराबाद पुलिस आयुक्त संदीप शांडिल्य ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं।पुलिस हैदराबाद-मुंबई राजमार्ग पर रामाचंद्रपुरम से संगारेड्डी जिले के जहीराबाद के बीच वाहन की तलाश कर रही है।--आईएएनएस
|
Comments: