फिदेल कास्त्रो का 90 वर्ष की आयु में बीती 25 नवंबर को निधन हुआ था। फिदेल की यह अंतिम इच्छा थी कि उनके नाम पर सार्वजनिक स्थलों-स्मारकों का नाम नहीं रखा जाए।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति राउल कास्त्रो के नेतृत्व में 600 से अधिक सांसदों ने एकमत से इस विधेयक को मंजूरी दे दी। इस विधेयक में यह कहा गया है कि यह फैसला फिदेल की इच्छा के अनुरूप है।कानून के मुताबिक, "फिदेल की इच्छा और राजनीतिक मूल्य जो हमेशा फिदेल के साथ रहे, के तहत उनके नाम का इस्तेमाल सार्वजनिक स्थलों, प्लाजा, पार्क, एवेन्यू, गलियों और अन्य स्थानों के लिए किया जाना निषेध है।"कानून के तहत फिदेल की तस्वीर का इस्तेमाल स्मारकों, मूर्तियों और सिक्कों पर उकेरने की भी मनाही है।--आईएएनएस
|
|
Comments: