नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने पद्मश्री व अपेरल मेड-अप व होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.ए. शक्तिवेल को दिल्ली में आयोजित 'एईपीसी 2015-16 एक्सपोर्ट अवॉर्ड' में 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से नवाजा। कोयंबटूर जिले के चेटिकापालयम के निवासी, शक्तिवेल पॉपी ग्रुप के मालिक है। उनके कार्यकाल के दौरान तिरुपुर से निटवेयर एक्सपोर्ट 700 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,000 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष रहा। उन्होंने एक अपेरल पार्क परियोजना और तीरुपुर के लिए एक निटवेयर फैशन इंस्टीट्यूट की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्होंने एक पहल निटवेयर टेक्नोलॉजी मिशन तीरुपुर में शुरू किया गया था।
स्मृति ने कहा, "हम इस उद्योग को मजबूत करने के लिए संवैधानिक ढांचे के भीतर पूरा प्रयत्न करेंगे। नोटबंदी के मद्देनजर कपड़ा मंत्रालय ने तीन सप्ताह में इस उद्योग से जुड़े श्रमिकों के लिए पांच लाख बैंक खाते खोलकर मदद की है।"उन्होंने कहा, "सरकार को यह भी सुनिश्चित करना है कि श्रमिकों को डिजिटल रूप से उनके बैंक खातों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। इंडस्ट्री को भी एक इंटरनेशनल प्रोस्पेक्टस से सस्टेनेबल गारमेंट्स की ओर बढ़ना चाहिए और मार्केटिंग या टेक्नोलॉजी में नवाचार को बढ़ावा देना चाहिए।"स्मृति ने इसके अलावा 22 श्रेणियों में अलग-अलग लोगों को अवॉर्ड दिए।--आईएएनएस
|
Comments: