वाशिंगटन, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका-जापान संबंधों में मजबूती लाने पर जोर दिया। आबे ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सात दिसंबर, 1941 को अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर्ल हार्बर पर किए गए जापानी हमले में जान गंवाने वाले 2,400 अमेरिकियों के प्रति संवेदना जताई।
ओबामा ने पर्ल हार्बर के अरिजोना मेमोरियल पर मंगलवार को मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, "अमेरिका और जापान ने दोस्ती और शांति को चुना है।"समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ओबामा ने यहां एकत्र हुए पल हार्बर हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, "यह साझेदारी कभी इतनी मजबूत नहीं रही। हम अच्छे और बुरे दिनों में एक-दूसरे के साथ हैं।"हालांकि, जापान के अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों ने भी पर्ल हार्बर का दौरा किया है, लेकिन आबे यूएसएस अरिजोना मेमोरियल का दौरा करने वाले जापान के पहले प्रधानमंत्री हैं।--आईएएनएस
|
Comments: