बेतिया, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक तस्कर को एक किलोग्राम से ज्यादा चरस और गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थो की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। बगहा के पुलिस अधीक्षक शंकर झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार तड़के रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ीबहुआरी गांव के ठूठी टोला के पास एक घर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान वहां से एक किलो 400 ग्राम नेपाली चरस और 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
झा ने बताया कि मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थो की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: