चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन (धार्मिक मामले) के निदेशक वांग जुओयान ने चीन के कैथोलिक चर्च में हुए एक सम्मेलन में यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, "चीन-वेटिकन संबंधों पर चीनी सरकार का रुख सुसंगत और स्पष्ट है।"वांग ने वेटिकन द्वारा लचीला व व्यवहारिक रवैया अपनाने और दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने व ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई है।--आईएएनएस
|
Comments: