नई दिल्ली/कानपुर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के एक दल को उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस स्थान पर भेजा गया है, जहां बुधवार सुबह अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एनडीआरएफ के दल को वाराणसी से कानपुर के रूरा में दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।"
कानपुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर रूरा में अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 43 यात्री घायल हो गए।दुर्घटना के बाद 21 रेलगाड़ियों के मार्गो में बदलाव किया गया, जबकि तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: