कराकस, 28 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी पीडीवीएसए ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का ऐलान किया है। कंपनी एक जनवरी से प्रतिदिन 95,000 बैरल की दर से तेल के उत्पादन में कटौती करेगी।
यह कदम अग्रणी तेल उत्पादन देशों के बीच हुए अंतर्राष्ट्रीय समझौते के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य तेल की अधिकता और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना है।पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के संगठन की मेजबानी में आस्ट्रिया में 30 नवंबर को बैठक हुई, जिसमें 2017 से तेल उत्पादन में 3.25 करोड़ बीपीडी की कटौती करने पर सहमति बनी।पीडीवीएसए ने जारी बयान में कहा कि इस फैसले से वैश्विक तेल उद्योग को लाभ होगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: