लॉस एंजेलिस, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| रियलिटी टीवी शख्सियत कायली जेनर मॉडल ब्लाक चीना की उनके बेटे किंग कायरो की देखभाल करने में काफी मदद कर रही हैं।
चीना, रॉब कर्दशियां से अपने दूसरे बच्चे ड्रीम कर्दशियां के पिछले महीने जन्म लेने के बाद से काफी व्यस्त हैं। उनका अपने पूर्व प्रेमी टायगा से एक चार वर्षीय बेटा किंग कायरो भी है।टायगा इन दिनों कायली को डेट कर रहे हैं।एक सूत्र ने बताया कि चीना, रॉब की सौतेली बहन कायली की शुक्रगुजार हैं क्योंकि वह उनके चार वर्षीय बेटे की अच्छी प्रकार से देखभाल में उनकी मदद कर रही हैं।हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, सूत्र ने बताया, "जहां तक चीना का सवाल है, कायली कुछ भी गलत नहीं कर सकतीं।"सूत्र ने कहा, "कायली किंग की देखभाल करने और उसे खुश रखने में उनकी (चीना) काफी मदद कर रही हैं।"चीना और रॉब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं, जिसके बाद से चीना ही ड्रीम की देखभाल कर रही हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: