लीवरपूल, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| लीवरपूल क्लब के कोच जुर्गेन क्लोप का कहना है कि मैनचेस्टर सिटी क्लब के लिए मेरे मन में बहुत इज्जत है। इंग्लिश प्रीमियर लीग में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को सिटी का मुकाबला लीवरपूल से होगा।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लीग के 18वें दौर में मंगलवार रात हुए मुकाबले में लीवरपूल ने स्टोक सिटी को 4-1 से मात देते हुए सिटी को पछाड़कर लीग सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।क्लोप ने कहा, "मैं सिटी का बेहद सम्मान करता हूं, लेकिन मैं इस सत्र में सिटी के स्टेडियम में नहीं गया हूं। हम अपने अगले मुकाबले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"लीवरपूल के कोच ने कहा कि स्टोक और लीवरपूल के लिए मंगलवार को हुआ मुकाबला बेहद मुश्किल था, लेकिन बहुत ही उत्साहित था।क्लोप ने कहा कि सिटी की टीम बेहतरीन है, लेकिन लीवरपूल भी कम नहीं है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगा।--आईएएनएस
|
|
Comments: