लखनऊ /कानपुर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के रूरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद से ही राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 5.20 बजे कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गई थीं।हादसे में घायल आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घायल बच्ची का ऑपरेशन किया गया है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए कानपुर के हेलट अस्पताल भेजा गया है।सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंच गया था।कानपुर (देहात) के एसपी प्रभाकर चौधरी ने आईएएनएस को बताया, "इस हादसे में अभी किसी की मौत नहीं हुई है। ऐसी कुछ खबरें चल रही हैं कि दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है।"प्रभाकर चौधरी के अनुसार, डीजीपी के ट्वीट के बाद कानपुर और कानपुर देहात का पूरा प्रशासन सतर्क हो गया है। हादसे में ट्रेन का गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। इस मामले में कानपुर, इटावा और इलाहाबाद से राहत ट्रेन मौके पर पहुंची।कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है जो यात्री आगे जाना चाहते हैं, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।इधर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, "राहत व बचाव कार्य के लिए टीम रवाना हो चुकी है। हादसे की जांच की जाएगी।"गौरतलब है कि इसी साल 20 नवंबर को कानपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 142 लोगों की मौत हुई थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: