जम्मू, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| सेना के महत्वपूर्ण उत्तरी कमान के प्रमुख ले.जनरल देवराज अनबू ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति जायजा लिया। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तरी कमान के प्रमुख के पद ग्रहण करने के बाद सीमा क्षेत्र के अपने पहले दौरे में अधिकारी ने पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा के साथ सुरक्षा स्थिति को लेकर फील्ड कमांडरों से चर्चा की।
ले.जनरल अनबू ने गत 1 दिसंबर को कमान का नेतृत्व संभाला।इस माह की शुरुआत में उन्होंने पुंछ और राजौरी जिलों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए फील्ड कमांडरों से भी बातचीत की थी।जम्मू एवं कश्मीर में 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा की निगरानी सेना करती है, जबकि राज्य में पाकिस्तान के साथ 210 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी अर्ध सैनिक बल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) करता है।--आईएएनएस
|
Comments: