बीजिंग, 28 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन ने बुधवार को शांक्सी प्रांत के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से 0.5 मीटर उच्च रिजोल्यूशन के दूरसंवेदी उपग्रह का प्रक्षेपण किया। प्रक्षेपण केंद्र के अनुसार, उपग्रह, सुपरव्यू-1 01/02 पूर्वाह्न 11.23 बजे लांग मार्च 2डी रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित हुआ।
ये 0.5 मीटर रिजोल्यूशन की वाणिज्यिक तस्वीरें भेजने में सक्षम हैं।--आईएएनएस
|
Comments: