बर्लिन, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी के फुटबाल क्लब डार्म्सटैट ने अपने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी टोस्र्टेन फ्रिंग्स को मुख्य कोच नियुक्त किया है। इसी माह क्लब ने नोबेर्ट मेइर को कोच पद से निष्कासित किया था, जिनकी जगह फ्रिंग्स लेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जर्मन लीग से बाहर होने की कगार पर खड़े डार्म्सटैट ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी कर फ्रिंग्स के साथ हुए करार की घोषणा की।क्लब ने कहा कि फ्रिंग्स के साथ यह करार 2018 तक के लिए हुआ है और फ्रिंग्स ने तत्काल प्रभाव से अपना पद संभाल लिया है।डार्म्सटैट के अध्यक्ष रुएडिजर फ्रिस ने कहा, "हम फ्रिंग्स के साथ करार से खुश हैं। एक ऐसा कोच जो स्पष्टवादिता और प्रामाणिकता का प्रतीक है।"अध्यक्ष ने कहा कि फ्रिंग्स के पास फुटबाल का काफी अनुभव है। वह जर्मन लीग में खेलने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके हैं।जर्मन लीग 'बुंदेसलीगा' के मौजूदा सत्र में डॉर्म्सटैट लीग सूची में आठ अंकों के साथ सबसे नीचे 18वें स्थान पर है।--आईएएनएस
|
Comments: