बजट को 338 में से 274 सांसदों का समर्थन मिला। प्रधानमंत्री वोलोदिमिर ग्रायोसमान ने इस बजट को जनता केंद्रित बताया।
ग्रायोसमान ने कहा, "हम बजट में रक्षा क्षेत्र पर ध्यान रखेंगे। कृषि क्षेत्र को सहयोग, शिक्षकों के वेतन को 50 फीसदी बढ़ाने और चिकित्सकीय कर्मचारियों के मेहनताने को 30 फीसदी बढ़ाने में सहयोग देंगे। हम बीमार लोगों के लिए निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त पूंजी आवंटित करेंगे।"बजट दस्तावेज को संसद की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। इसमें 2017 में तीन फीसदी की आर्थिक विकास दर और 8.1 फीसदी की मुद्रास्फीति का अनुमान जताया गया है।बजट में 2017 में घाटा, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का तीन फीसदी रखने का लक्ष्य रखा गया है।--आईएएनएस
|
Comments: