लंदन, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग के 18वें दौर में सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने बोर्नेमाउथ क्लब को 3-0 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रीमियर लीग में चेल्सी की लगातार 12वीं जीत है और उसने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। नए रिकॉर्ड के साथ ही क्लब लीग सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है।
प्रेडो ने मुकाबले के पहले हाफ में 24वें मिनट में गोल दागकर चेल्सी को बोर्नेमाउथ पर 1-0 से बढ़त दिलाई।दूसरे हाफ में भी मुकाबले पर अपना दबदबा बनाते हुए चेल्सी ने दो और गोल दागे। टीम के लिए ये गोल ईडन हेजार्ड (49वें मिनट) और प्रेडो (93वें मिनट) ने किए।लीग सूची में अब चेल्सी दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से सात अंक आगे शीर्ष पर है, जिसे पाट पाना सिटी क्लब के लिए थोड़ा मुश्किल होगा।--आईएएनएस
|
Comments: