आबे पर्ल हार्बर के प्रस्तावित दौरे से एक दिन पहले सोमवार को हवाई पहुंचे।
जापान टाइम्स के मुताबिक, आबे इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान ओबामा के साथ अमेरिकी एरिजोना मेमोरियल का दौरा भी करेंगे। वह सात दिसंबर 1941 को डूबे युद्धपोत के बाद इस स्मारक का दौरा करने वाले जापान के पहले नेता हैं।जापान के दिवंगत प्रधानमंत्री शिगेरू योशिदा ने 1951 में पर्ल हार्बर का दौरा किया था, लेकिन उस समय स्मारक का निर्माण नहीं किया गया था। इसके अलावा जापान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों इचिरो हातोयामा और आबे के दादा नोबुसुके किशी ने 1950 के दशक में पर्ल हार्बर में अमेरिकी प्रशांत कमान का दौरा किया था।--आईएएनएस
|
Comments: