नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| वेब और एप आधारित एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म 10डिजि ने 500 मोबाइल रिटेलर्स की भर्ती करते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपनी सेवाएं शुरू कर दीं। कंपनी ने शुरुआती चरण में 75 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया है और आने वाले समय में दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये के निवेश की योजना है।
कंपनी डाटा कार्ड, डोंगल और सिम कार्डस ग्राहकों को उनके घर तक पहुंचाती है और कोई शुल्क भी नहीं लेती। इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को अपने लिए मर्जी की सेवा प्रदाता कंपनी चुनने, विभिन्न कंपनियों के प्लान की तुलना करने, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, रीचार्ज और भुगतान के विभिन्न तरीकों के साथ बिल के भुगतान की सेवाएं प्रदान करती है।10डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासिन ने कहा, "दिल्ली के बाजार में 10डिजि के उतरने की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है और हम देशभर में अपनी आकर्षक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बाजार में इस तरह की सेवा की पहल करने का फायदा हमें मिलेगा और हम एक साल में देश के 135 शहरों में पांच फीसदी ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम चरणबद्ध तरीके से देशभर में 10,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे।"10डिजि पहले ही दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन, आइडिया और टाटा के उपभोक्ताओं को उनकी सेवाएं पहुंचाने के लिए करार कर चुकी है और अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य प्रमुख सेवा प्रदाताओं को जोड़ने के लिए भी सकारात्मक प्रयास कर रही है।--आईएएनएस
|
Comments: