सिलीगुड़ी, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम ने मंगलवार को सैफ चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 5-1 के बड़े अंतर से करारी मात देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। कंचनजंगा स्टेडियम में हुए मैच में कमला देवी ने तीसरे मिनट में ही पहला गोल करते हुए भारत को बढ़त दिला दी।
इतनी जल्दी मिली बढ़त ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा दिया। मैच के 30वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर वर्ष की सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी सस्मिता मलिक ने गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।तीन मिनट बाद ही कमला देवी ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दाग दिया।मध्यांतर से ठीक पहले भारतीय टीम ने एक और गोल हासिल किया। इस बार अनुभवी खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का ने यह गोल दागा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम मध्यांतर 4-0 की बड़ी बढ़त ले चुकी थी।मध्यांतर के बाद लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त वापसी की और मैच के एकतरफा नहीं होने दिया।अफगानिस्तान की खिलाड़ियों ने मध्यांतर के बाद भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति उन्हें गोलपोस्ट से दूर रखने में सफल रही। अंतत: अफगान टीम मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले अपना पहला गोल दागने में सफल रही।मुहताज फरखंदा ने अफगानिस्तान के यह सांत्वना गोल किया।लेकिन अफगानिस्तान के लिए अभी राहत नहीं मिलने वाली थी और भारत की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी चुनी गईं संजू ने भारत का पांचवां गोल दाग दिया।--आईएएनएस
|
Comments: