नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां नोटबंदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट हैं। राहुल ने यहां एक सर्वदलीय संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नोटबंदी और मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट हैं, लेकिन सभी दलों के सामने कुछ स्थानीय बाध्यताएं भी हैं और वह इसका सम्मान करते हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में 16 विपक्षी पार्टियों ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध किया, लेकिन मंगलवार को हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सिर्फ आठ दल- कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (सेकुलर), झारखंड मुक्ति मोर्चा, इंडियन मुस्लिम लीग और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ही पहुंचे।राहुल ने कहा, "शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन सभी विपक्षी दल नोटबंदी के फैसले के खिलाफ एकजुट रहे। एक भी विपक्षी पार्टी ऐसी नहीं थी, जिसने विरोध नहीं किया। लेकिन राजनीतिक दलों की अपनी स्थानीय बाध्यताएं भी होती हैं और हम इसका सम्मान करते हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: