सैंटियागो, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने अगले साल जनवरी में पहली बार आयोजित हो रहे चीन कप में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने इस दोस्ताना टूर्नामेंट को मान्यता दे दी है। चीन कप का आयोजन चीन एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) और चीन फुटबाल संघ (सीएफसी) संयुक्त रूप से कर रहे हैं।दो बार कोपा अमेरिका कप जीत चुकी चिली के अलावा आइसलैंड, क्रोएशिया और मेजबान चीन 10 से 15 जनवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।चिली की राष्ट्रीय पेशेवर फुटबाल संघ के अध्यक्ष अर्तुरो सलाहा ने कहा, "हमारा लक्ष्य पहला चीन कप जीतना है और यह बताना है कि हमारी टीम क्यों कोपा अमेरिका कप के विजेता हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: