मुजफ्फरपुर, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के धरने में महागठबंधन के घटक दलों के शामिल नहीं होने पर तंज कसते हुए कहा कि राजद के सहयोगी दलों को लगता है कि लालू के पास कालाधन है, इसीलिए उनके महाधरना कार्यक्रम में सहयोगी दल के लोग नहीं शामिल हो रहे हैं। राय यहां मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नोटबंदी का विरोध करने वाले नेताओं को कुछ दिनों के बाद जनता चौराहे पर खोजने वाली है।
नोटबंदी के खिलाफ राजद के बुधवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम से कांग्रेस और जद (यू) ने खुद को अलग कर लिया है।भाजपा नेता ने कहा, "नोटबंदी का विरोध करने वाले कालेधन के समर्थक हैं और ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाएगी। नोटबंदी गरीबों के हित में लिया गया फैसला है, जिसका कालेधन के समर्थक लोग विरोध कर रहे हैं।"बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के खाते में करोड़ों रुपये मिलने पर राय ने कहा कि मायावती की पार्टी काले धन पर ही चलती है। आज भी मायावती के रिश्तेदारों और उनके नजदीक रहने वाले लोगों के पास अकूत कालाधन है।--आईएएनएस
|
Comments: