पणजी, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। आप ने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पई रैतुरकर को मडगांव से, कम्प्यूटर इंजीनियर एडविन वाज को कोतोरिम से, पंचायत सदस्य एवं मछली व्यवसायी वसंत नाइक और इंजीनियर से उद्यमी बने आशीष कानेकर को वालपोई सीट से प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में चारों प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति दी।"गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पिछले दो महीनों में आप द्वारा घोषित प्रत्याशियों की यह आठवीं सूची है और 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा के लिए आप अब तक कुल 36 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है।गोवा सहित कई राज्यों में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।--आईएएनएस
|
Comments: