वरुण गांधी ने अपने भाषण में न तो प्रधानमंत्री का जिक्र किया, न नोटबंदी का और न कालेधन के खिलाफ मुहिम का। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में अपेक्षित महत्व न मिलने से वरुण गांधी नाराज चल रहे हैं।
अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे वरुण ने कई योजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने न तो नोटबंदी से उपजी समस्याओं के निवारण पर कुछ कहा और न ही सरकार की नीतियों पर भी कुछ बोलना उचित समझा।वरुण अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने इसौली विधानसभा के अलीगंज में सांसद निधि से 72 लाख रुपये से बनने वाली 11 सड़कों का लोकार्पण किया। उसके बाद सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से चांदा हॉल्ट स्टेशन का शुभारंभ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर लगी दो वाटर वेंडिंग मशीन की भी शुरुआत की।वरुण ने सूरापुर में पौराणिक विजेथुआ महाबीरन धाम पहुंच कर वहां अतिथि गृह का उद्घाटन किया और दर्शन किया।--आईएएनएस
|
Comments: