मास्को, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस ने भारत के साथ अपने रिश्ते को को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। रूस के नए जारी 'फॉरेन पॉलिसी कंसेप्ट' ेसंस्करण में यह बात कही गई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन द्वारा मान्य नई विदेश नीति सोच में कहा गया है कि रूस, भारत के साथ विदेश नीति की प्राथमिकताओं, ऐतिहासिक दोस्ती और पारस्परिक विश्वास के साथ संबंधों को बढ़ाना चाहता है।
रूस ने कहा है कि वह भारत के साथ सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय समझौतों को बढ़ाना चाहता है। इसमें खास तौर से दोनों देशों द्वारा व्यापार और अर्थव्यवस्था जैसे दीर्घकालिक सहयोग के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।इसमें इस्लामिक स्टेट (आईएस) और कई दूसरे आतंकवादी समूहों से खतरे की भी चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि ये आतंकी संगठन अपना राज्य बनाने की ख्वाहिश रखते हैं। साथ ही अपना प्रभाव अटलांटिक सागर से पाकिस्तान तक मजबूत करना चाहते हैं।इसमें आंतकवाद के मुकाबले के लिए एक ठोस कानूनी आधार पर एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी गठबंधन बनाने की बात भी शामिल है।--आईएएनएस
|
Comments: