दुबई, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| शरजाह में एक भारतीय की उसके दुकान के बाहर मंगलवार को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। खलीज टाइम्स के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेसैलून इलाके के मजेस्टिक सुपरमार्केट में केरल निवासी मोहम्मद अली (52) को खून से लथपथ पाया गया। उनके शरीर पर घाव के कई निशान मिले।
पड़ोस की दुकान में काम करने वाले एक कसाई ने शव के बारे में पुलिस को जानकारी दी।एक अन्य दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसका एक साथी (घटनास्थल को पहली बार देखने वाला व्यक्ति) दुकान पर पहुंचा, जिसके कुछ देर बाद उसने भारतीय व्यक्ति की चीख सुनी। वह बाहर निकला और अपनी दुकान से बाहर खून से लथपथ पड़े अली को देखा। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने फॉरेंसिक सबूतों को इकट्ठा कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल लिया है। घटनास्थल का साक्षी संदिग्ध को नहीं देख सका, क्योंकि चाकू से ताबड़तोड़ हमले के बाद वह भाग निकला।पीड़ित के भाई अब्दुल अजीज अली ने कहा कि वह बीते 30 साल से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे हैं।उन्होंने कहा कि मारे गए उनके भाई का कोई दुश्मन नहीं था। उनका मानना है कि घटना लूट के इरादे से अंजाम दी गई है।अब्दुल अजीज ने कहा कि उनके भाई की दुकान में सीसीटीवी नहीं लगा था, लेकिन पुलिस एक किताब की दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज अपने साथ ले गई है। फुटेज में एक एशियाई व्यक्ति दुकान में घुसते और फिर बाहर भागते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित के भाई ने केरल में रहने वाली पीड़ित की पत्नी व बेटे को इस घटना की सूचना अभी तक नहीं दी है।--आईएएनएस
|
Comments: