गुरुग्राम, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| गुरुग्राम में मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन ने तीन गायों को कुचल दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि गायों के झुंड को टक्कर मारने के बाद डिब्बों से जुड़ा इंजन का प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन रेवाड़ी से दिल्ली जा रही थी, जब यह घटना हुई।
एक यात्री अमित यादव ने आईएएनएस को बताया, "ट्रेन के चालक ने गायों को 100 मीटर की दूरी पर देखने पर इमरजेंसी ब्रेक लगाई थी।"रेलवे अधिकारी ने कहा, "इंजन और बोगी से जुड़ा प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए ट्रेन को 45 मिनट तक रोकना पड़ा।"उन्होंने कहा, "अचानक झटका लगने के कारण कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं लेकिन किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी।"--आईएएनएस
|
|
Comments: