मिलान, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| इटली के शीर्ष फुटबाल क्लब इंटर मिलान की नजर इंग्लिश् प्रीमियर क्लब लीवरपूल के लिए खेलने वाले मिडफील्डर लुकास लेइवा पर है। मिलान बाकी बचे सत्र के लिए लुकास को ऋण पर टीम में शामिल करना चाहता है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मिलान ने अभी लुकास को लेकर कोई सौदा नहीं किया है लेकिन क्लब आठ जनवरी से पहले अपनी टीम को और मजबूत करना चाहता है।ब्राजील के 29 वर्षीय लुकास मिलान का एकमात्र विकल्प नहीं हैं, लेकिन सूत्रों ने इस ओर इशारा किया है कि इस करार की संभावना बेहद मजबूत है।लुकास लीवरपूल के लिए सबसे अधिक समय तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वह 2007 में ग्रेमियो से इस क्लब में शामिल हुए थे और ब्राजील की टीम के लिए 24 मुकाबले खेल चुके हैं।इस सत्र में लुकास ने लीवरपूल के लिए केवल तीन मुकाबले खेले हैं। हालांकि उनके पास विभिन्न लीगों में 234 मैचों का अनुभव है।--आईएएनएस
|
|
Comments: