पणजी, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| गोवा की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष लुइजिन्हो फलेरियो ने मंगलवार को कहा कि भाजपा में कांग्रेस के एक कथित दागी नेता को शामिल करने के बाद से सत्तारूढ़ पार्टी में मची बेचैनी कभी भी ज्वालामुखी के समान फट सकती है। फलेरियो ने यहां मीडिया से कहा, "भाजपा के लोग हमारे पास आ रहे हैं। उनके लोग नाखुश हैं। वहां हलचल मची हुई है और यह ज्वालामुखी की तरह फटने वाली है।"
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "वे उन्हीं लोगों को शामिल कर रहे हैं जिन्हें भाजपा के नेता कल तक भ्रष्ट कहते थे। अगर वे हमारे और विधायक चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं..।"आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने सोमवार को कहा था कि पिछले हफ्ते कांग्रेस विधायक पांडुरंग मडकाइकर को भाजपा में शामिल किया जाना एक गलत फैसला है और भाजपा के सिद्धांतों के खिलाफ है।उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की उस टिप्पणी पर भी आपत्ति की कि मडकाइकर को शामिल करने से पहले नाइक से विचार-विमर्श किया गया था। मडकाइकर कुंभारजुआ सीट से विधायक हैं जहां नाइक रहते हैं।नाइक ने कहा, "मैं प्रेस में पार्टी अनुशासन की वजह से नहीं गया..। विमर्श का अर्थ है कि फैसला लेने से पहले राय लेना। यह फैसला मुझे बताए जाने के पहले ही पर्रिकर ले चुके थे।"नाइक और पर्रिकर दोनों गोवा में भाजपा के सर्वाधिक वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं।तीन साल पहले विधानसभा में एक परिचर्चा के दौरान पर्रिकर ने मडकाइकर पर भूमि घोटाले में संलिप्त रहने का आरोप लगाया था और अपराध शाखा से जांच करने को कहा था।मोविन गोडिन्हो के बाद भाजपा में शामिल होने वाले मडकाइकर राज्य के दूसरे कांग्रेस विधायक हैं। गोडिन्हो पर भी ऊर्जा अनुदान घोटाले में रिश्वतखोरी के आरोप हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: