नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के बैंक खातों में कथित अनियमितता को लेकर पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केजरीवाल अपनी पार्टी के बैंक खातों में हुई अनियमितता के लिए नैतिक रूप से जिम्मेदार हैं।"
मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा, "उन्हें (केजरीवाल) इस पर मंथन करना चाहिए और अपने राजनीतिक गुरु अन्ना हजारे की चिट्ठी का लिहाज करते हुए लोगों से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।"गौरतलब है कि हजारे ने शनिवार को केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखकर पार्टी की वेबसाइट से चंदा देने वालों का ब्योरा हटाने की कड़ी आलोचना की थी।मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा से कहती आई है कि आप द्वारा चंदों के बारे में दिए गए ब्योरे झूठे हैं और आप पार्टी को अब जनता को कई सवालों के जवाब देने हैं।मनोज तिवारी ने कहा, "पार्टी के गठन के बाद से ही आप ने अधिकारियों को अपने बैंक खातों का जो ब्योरा दिया है, उनमें हुई गड़बड़ियों के लिए अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।"भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, "आप ने बैंक खातों के तीन अलग-अलग ब्योरे बना रखे हैं। एक जनता को दिखाने के लिए, दूसरा निर्वाचन आयोग और आय कर विभाग में जमा करने के लिए और तीसरा वास्तविक ब्योरा केजरीवाल अपने पास रखते हैं।"उन्होंने कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि ये गलतियां लापरवाही का नतीजा नहीं हैं, बल्कि जानबूझकर की गईं।"--आईएएनएस
|
Comments: