कोलकाता, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय ने यहां मंगलवार को हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा के घर और दफ्तर पर तलाशी अभियान चलाया। एक अधिकारी ने कहा, "दिल्ली कार्यालय की हमारी एक टीम ने पारसमल लोढ़ा के क्वींसपार्क स्थित घर व दक्षिण कोलकाता स्थित उनके कार्यालय पर छापेमारी की।"
लोढ़ा को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह मुंबई हवाईअड्डे पर तब गिरफ्तार किया था, जब वह मलेशिया भागने की फिराक में था। लोढ़ा रियल एस्टेट तथा खनन कारोबारी है।लोढ़ा को उद्योगपति जे.शेखर रेड्डी तथा वकील रोहित टंडन के 25 करोड़ रुपये के विमुद्रित नोटों को कथित तौर पर नए नोटों से बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।ईडी ने लोढ़ा के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।--आईएएनएस
|
Comments: