नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| हिमालयी देश में हरित और स्थायी निर्माण के लिए भारत ने भूटान के साथ एक समझौता किया। बयान के अनुसार, भारतीय शहरी विकास मंत्रालय के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी)और थिंपू के लिए भूटान के कार्य और मानव बस्ती मंत्रालय के तहत इंजीनियरिंग सेवा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए।
बयान में कहा गया है, "आधारभूत ढांचा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन के तहत सीपीडब्ल्यूडी भूटान में विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति के अलावा भूटानी श्रमशक्ति के प्रशिक्षण, सड़क और भवन निर्माण में मानकीकरण के जरिए निर्माण पर्यावरण, क्षमता निर्माण में दीर्घजीविता को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेगा।"--आईएएनएस
|
Comments: