नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) की फ्रेंचाइजी उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को टीम के लोगो का अनावरण किया। पीडब्ल्यूएल का दूसरा संस्करण अगले वर्ष दो जनवरी से शुरू हो रहा है।
फ्रेंचाइजी ने टीम को 'यूपी दंगल' नाम दिया है जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। टीम में विश्व चैम्पियनशिप-2013 में रजत पदक जीतने वाले और पूर्व एशियन चैम्पियन अमित दहिया के साथ एक और पूर्व चैम्पियन अमित धनखड़ भी हैं।टीम में गीता फोगट और बबीता कुमारी के साथ मौसम खत्री को भी फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है।जहां तक अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों की बात है तो यूक्रेन के आंद्रे क्विाताकोव्स्की (65 किलोग्राम भारवर्ग), क्यूबा के लिवान लोपेज (74 किलोग्राम भारवर्ग), और रियो ओलम्पिक में पदक जीतने वाली बुल्गारिया की इलिस्टा यानकोवा (48 किलोग्राम भारवर्ग) को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में रखा है।वहीं रियो ओलम्पिक में पदक जीतने वाली मारिया मामशुक भी 75 किलोग्राम भारवर्ग में यूपी दंगल के लिए लीग में खेलती नजर आएंगी।गीता फोगट ने इस मौके पर कहा, "हम यूपी की टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और खिताब बचाने को तैयार हैं। मैं सभी को आश्वस्त करती हूं कि इस बार मेरी तरफ से और टीम की तरफ से हम अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।"--आईएएनएस
|
Comments: