मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| फिल्म स्टूडियो सेटिंग और एलाइड मजदूर यूनियन ने पिछले सप्ताह 'पद्मावती' फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर अपनी जान गंवाने वाले चित्रकार के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। यूनियन के महासचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस संदर्भ में यूनियन फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को एक नोटिस भेजकर चित्रकार के परिवार को हुए नुकसान की भरपाई की मांग करेगी।
गंगेश्वर ने कहा, "भंसाली को जल्द से जल्द चित्रकार की मौत का मुआवजा देना चाहिए। इसके साथ ही हमने फिल्म सिटी के अधिकारियों से कहा है कि वह बिना सुरक्षा उपायों के शूटिंग करने या सेटों के निर्माण के लिए अनुमति न दें।"उन्होंने कहा, "हमने उन्हें सेट पर कम से कम एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने या एक ऐसी जगह उपलब्ध कराने की बात कही है, जहां हम अपने संघ को सुविधा प्रदान कर सकें।"गोरेगांव में फिल्म सिटी में 'पद्मावती' के सेट पर यह दुर्घटना 23 दिसंबर को हुई थी।गंगेश्वर ने कहा, "इन दिनों निर्माता और निर्देशक काफी पैसा खर्च करते हैं लेकिन मेहनत करने वाले कर्मचारियों का ध्यान नहीं रखते। जिस प्रकार सेट पर एक कलाकार का ध्यान रखा जाता है, ऐसी सुविधाएं कर्मचारियों के लिए भी होनी चाहिए।"उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था केवल कलाकारों के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म की यूनिट के लिए होनी चाहिए।चित्रकार मुकेश दत्ता को 'पद्मावती' के सेट पर हुई दुर्घटना में सिर पर चोट लगी थी और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। आरे कॉलोनी पुलिस थाने में इस संदर्भ में एक शिकायत दर्ज की गई और इसकी जांच जारी है।इस बीच, 'पद्मावती' फिल्म की मुख्य कलाकार दीपिका पादुकोण ने चित्रकार की मौत पर खेद जताया था। अपने ट्वीट में अभिनेत्री ने लिखा, "इस खबर से काफी हैरान हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: