मेड्रिड, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के मिडफील्डर लुकास वाजक्वेज का मानना है कि टीम के साथी खिलाड़ी जेम्स रॉड्रिग्वेज टीम में बने रहेंगे। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, वाजक्वेज ने एक समारोह में यह बयान दिया। उन्हें इस समारोह में स्पेन की कर्टिस नगर पालिका का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया।
पुर्तगाल के अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर वाजक्वेज ने कहा कि कोलंबिया के मिडफील्डर रॉड्रिग्वेज उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं।वाजक्वेज ने यह भी कहा कि रियल के हमवतन साथी खिलाड़ी पेपे का का क्लब में करियर काफी अच्छा रहा है।उन्होंने कहा कि पेपे ने जो कुछ भी किया है, उसे टीम स्वीकार करती है।वाजक्वेज ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा जीते गए बैलन डी ओर खिताब पर भी खुशी जताई।स्पेनिश लीग में टीम की स्थिति के बारे में वाजक्वेज ने कहा कि रियल अच्छी फार्म में है और लीग सूची में भी सही स्थान पर है।--आईएएनएस
|
Comments: