मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बताया कि फिल्म निर्देशन की उनकी कोई योजना नहीं है, लेकिन वह फिल्म की पटकथा पर काम कर रही हैं, जिसमें वह खुद अभिनय करना चाहेंगी।
स्वरा ने हाल ही में हुई बातचीत में आईएएनएस से कहा, "फिल्म निर्देशन की मेरी कोई योजना नहीं है लेकिन मैं कहानी लिख रही हैं 'तनु वेड्स मनु' के बाद, काफी मुश्किल समय था और मुझे नहीं पता कि पीआर और प्रचारकों ने कैसे काम किया। मुझे लगा मेरे काम की सराहना की गई और मुझे काम मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इसलिए मैं कहानी लिख रही हूं।"उन्होंने कहा कि यह एक लव ट्राइंगल है और जब भी यह बनेगी तो वह इस पर काम करना चाहेंगी। स्वरा ने बताया कि वह कॉमेडी स्क्रिप्ट भी लिख रही हैं।--आईएएनएस
|
Comments: